दान में दी गई भूमि पर कब्जा करने का आरोप
पीलीबंगा : तहसील क्षेत्र के चक 11 एमडब्लयूएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को दान में दी गई डेढ़ बीघा भूमि पर अतिक्रमणकारी की ओर से कब्जा करने एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण जयनारायण राहड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामीण श्यामलाल की ओर से 15 अगस्त 1993 को ग्रामीणों के समक्ष डेढ़ बीघा भूमि विद्यालय को दान में देते हुए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किए गए हैं। भूमि पर विद्यालय की ओर से ग्रामीणों व सरकार के सहयोग से तारबंदी कर फिसलन पट्टी व शौचालयों का निर्माण करवा दिया गया। 21 अगस्त को श्यामलाल व उसके पुत्र कुलदीप, सुभाष ने विद्यालय में छात्र छात्राओं के खेलने के लिए लगाई गई फिसलन पट्टी व तारबंदी को खुर्द बुर्द कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में महावीर कासनिया, भूराराम बगड़िया, छोटूराम भादू, हेतराम स्हारण, भानीराम बगड़िया, प्रहलाद आदि मौजूद थे।
Post a Comment