Header Ads

test

मानसिक रोगी की ली सुध

पीलीबंगा. कालीबंगा के वार्ड 8 के मानसिक रोगी राजू नायक को गुरूवार को हनुमानगढ़ टाऊन के राजकीय चिकित्सालय में स्थित मनोरोग वार्ड में भर्ती करवाया गया। पीएलवी हरबंशलाल सहारण व रायसिंह मेहरड़ा सहयोग के लिए आगे आए । दोनों ने टाऊन चिकित्सालय में राजू की मनोरोग डॉ. ओपी सोलंकी से जांच करवाई। सोलंकी की देखरेख में राजू का गुरूवार से निशुल्क इलाज शुरू हो गया। राजू को टाऊन तक पहुंचाने के लिए कालीबंगा की सरपंच सरिता झोरड़ ने अपना निजी वाहन उपलब्ध करवाया। पीएलवी सहारण ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला सैशन न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता एवं पूर्णकालिक सचिव आशा चौधरी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मनोरोग चिकित्सक को राजू नायक के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क उपचार के लिए अवगत करवाया। सहारण ने इस गरीब परिवार की आर्थिक हालत को लेकर समाजसेवी संस्थाओं से आर्थिक सहयोग देने की अपील की। । ज्ञातव्य हो कि राजू नायक पिता की मौत के बाद करीब पांच वर्ष पूर्व मानसिक रोग का शिकार हो गया इस पर उसकी मां व पनि ने दिहाड़ी मजदूरी कर राजू को | संभाला लेकिन रोग का उपचार | करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे ऐसे में उसकी हालत दिनों दिन बदतर होती गई।

No comments