मशीन को दुरुस्त करने के टीम पहुंची
पीलीबंगा : राजकीय चिकित्सालय में करीब दो सप्ताह से बंद पड़ी एनालाइजर मशीन को दुरुस्त करने के लिए जयपुर से एक टीम पहुंची। राजकीय चिकित्सालय प्रभारी मनोज अरोड़ा ने बताया कि उक्त मशीन में आ रही तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार की ओर से किर्लोस्कर कंपनी को ठेका दिया गया है। प्रभारी ने बताया कि मशीन को दुरुस्त कर सुचारु रुप से आज ही संचालन कर दिया जाएगा। एनालाइजर मशीन के खराब होने व मरीजों को हो रही असुविधा को लेकर प्रकाशित समाचार के आधार पर लिए गए निर्णय पर एक्शन हुआ है ।
Post a Comment