Header Ads

test

जन्माष्टमी के उपलक्ष में सेन समाज की बैठक


पीलीबंगा : श्री सेन मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी के उपलक्ष में बैठक का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता भागीरथ भणभेरू  ने की | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मदनलाल भणभेरु, कृष्ण लाल जाखड़, बजरंग लाल भोल्याण, जगदीश हर्षवाल व पूर्व अध्यक्ष लीलाधर निर्वाण थे | जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 02-08-2018 वार रविवार को जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर प्रांगण में भव्य सजावट की जाएगी और श्याम रंगीला ग्रुप’ द्वारा उड़ता हुआ हनुमान, राधा-कृष्ण नृत्य, शिव-पार्वती नृत्य, मुख से अग्नि प्रज्वलन व अन्य खूबसूरत झांकियां निकाली जाएगी |
आयोजित बैठक में मुख्य रुप से कार्यकरिणी सहित बजरंग लाल भाटी, डूंगरमल सेन, बालमुकुंद अजाड़ीवाल, नाई जाग्रति मंच के तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र अजाड़ीवाल, सुनील कुमार सेन, रामचंद्र भोल्याण, हरि कृष्ण वर्मा, बलराम तूंदवाल, सोनू फुलभाटी, हरीश अजाड़ीवाल, सुल्तान सेन, विनोद निर्वाण, महिपाल सेन, शांतिलाल झडाभाटी, रमेश कुमार बशीर उपस्थित थे |  कार्यक्रम का आभार अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने किया |

No comments