खेलकूद प्रतियोगितायों में पीलीबंगा के आदर्श विद्या मंदिर ने बाजी मारी
पीलीबंगा : मंगलवार को आदर्श विद्या मन्दिर हनुमानगढ़ में सम्पन हुई स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर, पीलीबंगा का शानदार प्रदर्शन रहा । शिशु वर्ग की ऊँचीकूद व गोला फेंक में प्रीती प्रथम, प्रियंका गोला फेंक में द्वितीय , कबड्डी की टीम प्रथम , खो खो में प्रथम, रिले रेस में माधव द्वितीय, 100 मीटर व 400 मीटर रेस में ललित द्वितीय, लंबी कूद में साहिल द्वितीय, 200 मीटर रेस में मंगत तृतिया , बालवर्ग में ऊँची कूद में कोमल प्रथम गोला फेंक में मधु प्रथम, डिस थ्रो में मधु द्वितीय, कोमल तृतीय , गोला फेंक में ममता तृतीय , रीले रेस में सिमरन तृतीय, 600 मीटर में कोमल कंवर तृतीय, 600 मीटर में और ऊँची कूद में अरमान प्रथम, लम्बी कूद में अरमान द्वितीय, रिले रेस में भी अरमान ग्रुप द्वितीय, गोला फेंक और डिस्क थ्रो में जतिन यादव प्रथम , 100 मीटर में रमन तृतीय , 600 मीटर में अमन तृतीय ।
Post a Comment