मामा का शक निराधार -जांच में खुलासा: ब्रेन ट्यूमर से हुई थी अनिल की मौत, पुलिस ने मर्ग दर्ज की
पीलीबंगा|बीमारी से एक युवक की मौत हो जाने की घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। पुलिस के अनुसार दलीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी चक 44 एनडीआर ने रिपोर्ट दी कि उसके माता पिता की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी थी। उसका बड़ा भाई अनिल तथा वह अपनी दादी के साथ चक 44 एनडीआर में रहते थे। कई दिन पहले अनिल को ब्रेन ट्यूमर होने का पता लगने पर उसका चाचा नौरंगलाल व ताऊ मोहनलाल अनिल को इलाज के लिए पीबीएन अस्पताल बीकानेर ले गए। जहां दौराने उपचार उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि अनिल की मौत को लेकर उसके मामा उसके चाचा व ताऊ पर शक कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने कस्बे के सरकारी अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया था। परंतु दलीप द्वारा इन शकों पर विराम लगाने के बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली।
Post a Comment