रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप, 2 पर केस
पीलीबंगा| रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में मंगलवार को थाने में दो जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार जयपाल पुत्र नानूराम जाति जाट निवासी पीलीबंगा गांव ने रिपोर्ट दी कि बीते सोमवार की रात्रि को करीब 8.30 बजे उसका बड़ा भाई लिच्छीराम बाइक पर सवार होकर खेत से घर आ रहा था। रास्ते में वह जगसीर सिंह की दुकान पर कुछ काम के लिए रुका तो वहां गांव के ही मांगीलाल पुत्र नत्थूराम व कृष्णलाल पुत्र नत्थूराम जाति जाट लाठियां लेकर आ गए और लिच्छीराम के साथ मारपीट करते हुए उसकी जेब से एक हजार नकदी छीन लिए। दोनों ने उसे अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया।
Post a Comment