Header Ads

test

थाना प्रभारियों से जानी पेंडिंग मामलों की स्थिति, निस्तारण करने के निर्देश दिए


बीकानेर रेंज आईजी दिनेश एमएन ने एसपी कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग ली। इसमें थानाधिकारियों से थाने में दर्ज मुकदमों, अनुसंधान की स्थिति, छह माह से अधिक पुराने पैंडिंग मामलों में आदि पर चर्चा की। उन्होंनें पेंडिंग मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। क्राइम मीटिंग करीब तीन घंटे तक चली। क्राइम मीटिंग में एसपी अनिल कयाल, एएसपी हरीराम चौधरी, सीओ विरेंद्र जाखड़, नोहर सीओ अत्तरसिंह पूनिया, जंक्शन सीआई राजेश सियाग, टाउन सीआई रामप्रताप बिश्नोई, सदर थानाप्रभारी जगदीश पांडर, अपराध सहायक नरेश गेरा, पीलीबंगा सीआई विष्णु खत्री, ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिंदा सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद आईजी ने एसपी ऑफिस मे फरियादियों को सुना। एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस लाइन में संपर्क सभा में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं। 
थानों में खराब सीसीटीवी कैमरे दूरुस्त होंगे, अभय कमांड सेंटर से जोड़ेंगे 
जिले के पुलिस थानों में एक-दो को छोड़कर सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे खराब होने के सवाल पर आईजी ने कहा कि इसको रिव्यू किया जाएगा। बीकानेर में अभय कमांड कंट्रोल रूम तैयार हो चुका है। जल्द ही जिले में लगाए जाने वाले कैमरों को भी इससे जोड़ दिया जाएगा। थानों में बंद कैमरों को शुरू कराया जाएगा। साइबर सैल को भी अपडेट किया जाएगा। वहीं आमजन को जागरूक करने के लिए हर माह चार जनसहभागिता शिविर लगाए जा रहे हैं।

No comments