शिविर में 68 यूनिट रक्त संग्रहित
पीलीबंगा| महावीर इंटरनेशनल क्लब सूरतगढ़ द्वारा रविवार को गांव सरामसर के श्री गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में संस्था का 153वां रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बार संघ पीलीबंगा के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दारासिंह हुंदल ने रिबन काटकर एवं स्वयं रक्तदान करके किया। शिविर में मैत्री ब्लड बैंक सूरतगढ़ की टीम के सुनील योगी, बृजेंद्र बिश्नोई, अनु चौधरी, मोहिनी एवं कोमल मखेजा ने सेवाएं दीं। शिविर में टीम द्वारा 68 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर के सफल संचालन में संस्था के संजय बैद, सत्यनारायण झंवर, शंकर मूंधड़ा तथा ओमप्रकाश शर्मा ने सहयोग किया। शिविर में दंपती के रूप में परमजीत कौर व परविंद्रसिंह ने भी रक्तदान किया।
Post a Comment