महिला मंडल द्वारा कार्यशाला का आयोजन
पीलीबंगा: अखिल
भारतीय महिला मंडल के निर्देशानुसार स्थानीय महिला मंडल, पीलीबंगा ने साध्वी श्री
गुप्ति प्रभा जी के सानिध्य में "पापो को पखारे ,
जीवन को संवारे" कार्यशाला रखी गयी है । महामंत्रोचार के बाद साध्वी श्री
मौलिकयशा जी ने 18 पाप की अनुप्रेक्षा द्वारा पाप से बचने की प्रेरणा दी
। महिला मंडल अध्यक्ष विनोद बांठिया ने अपने
विचार व्यक्त किये तथा साध्वी श्री ने फरमाया “ आत्मा पाप से अनादि काल से
लिप्त है । निकाचित कर्मो की बात अलग है । हम उसकी आदि खोजने में समर्थ नही है, अंत करने में समर्थ है । बहनो विवेक चेतना का दिया
जलाकर आप अंधकार को दूर भगा सकती है। यथा अनर्थ हिंसा से बचे ,
निषेधात्मक दृष्टि कोण से बचे , ऊपरी श्रृंगार में
लगने वाले पदार्थों से बचे , भीतर को पवित्र बनाए
और भीतरी पवित्रता का अर्थ कषाय का उपसम करे , चिंतन करे मेरे
द्वारा परिवार समाज मे किसी सदस्यो को ठेस न लगे । मेरे निमित से दूसरे उत्तेजित न
बनने पाँच मिनट प्रतिदिन संकल्प ओर प्रतिदिन पुनः आत्मचिंतन करे । 3
महिनो में आंतरिक सौंदर्य निखरना प्रारंभ हो सकता है । हज़ार कलाओ की अपेक्षा
एक जीने की कला सीखें ओर अपने को धन्य बनाए ।“
"जीवन खूब सजाओ" प्रेरक गीत साध्वीश्री
मौलिक यशाजी एवं भावितयशाजी ने प्रस्तुत किया ।
Post a Comment