शिक्षक संघ की बैठक, समस्याओं को लेकर घेराव करने का लिया निर्णय
पीलीबंगा| राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा पीलीबंगा की बैठक लालचंद झोरड़ की अध्यक्षता में कृषक विश्राम गृह में हुई। बैठक में पीईईओ व्यवस्था के तहत प्रारंभिक शिक्षकों को हर बार देरी से मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए पीईईओ द्वारा अभी तक शिक्षकों का वेतन एरियर जमा नहीं करवाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा पीईईओ का घेराव करने का निर्णय बैठक में लिया गया। इससे पूर्व संघ का एक प्रतिनिधिमंडल लालचंद झोरड़ के नेतृत्व में निलंबित अध्यापक के पिता की गंभीर समस्या को देखते हुए उनका निलंबन रोकने को लेकर एसडीएम रामरख मीणा से मिला। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोहरलाल बंसल, सुरेश शर्मा, साहबराम भादू, ओमप्रकाश थोरी, लालचंद वर्मा, अमीचंद खोथ, सुरेंद्र सहारण, मनफूल, जयपाल, दयाराम नायक, हीरालाल, घनत्र सिंह, गुरजंट सिंह, काशीराम, संजय बेनीवाल, मोहनलाल भादू आदि शामिल थे।
Post a Comment