Header Ads

test

ईमानदारी: सड़क पर मिला मंगलसूत्र महिला तक पहुंचाया

पीलीबंगा| बैंक जा रहे एक दुकानदार ने सड़क पर पड़ा महिला का मंगलसूत्र उस तक पहुंचाकर ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार कस्बे की नेहरू धर्मशाला रोड पर होलसेल की दुकान करने वाला दुकानदार लालचंद सारस्वत बुधवार दोपहर को हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक में बैंक से संबंधित कार्य के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में उसे एक मंगलसूत्र पड़ा हुआ मिला। इस पर ओम लिखा हुआ था। पड़ताल करने पर यह मंगलसूत्र चक 46 एनडीआर निवासी ओमप्रकाश सहारण की पत्नी का होना पाया। लालचंद ने ओमप्रकाश को सूचित कर उसे बुलाया और पहचान पूछकर वह मंगलसूत्र उसे दे दिया। 

No comments