Header Ads

test

स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग, सांसद को भेजा ज्ञापन

पीलीबंगा| पीलीबंगा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित करवाने की मांग करते हुए व्यापार मंडल ने बुधवार को क्षेत्रीय सांसद निहालचंद मेघवाल को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में व्यापार मंडल सचिव पवन मित्तल ने बताया कि बीकानेर बिलासपुर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रैस, श्रीगंगानगर से जाने वाली सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव पीलीबंगा रेलवे स्टेशन पर नहीं है। जिससे यात्रियों को इन गाडिय़ों से सफर करने के लिए अन्य स्टेशनों पर जाना पड़ता है। इसके अलावा ज्ञापन में प्लेटफॉर्म का विस्तार करने व स्टेशन पर एफओबी का निर्माण करवाने की मांग भी की है।

No comments