Header Ads

test

विधायक ने गोशाला के लिए पांच लाख रुपए का अनुशंसा पत्र सौंपा

पीलीबंगा: विधायक द्रोपती मेघवाल बुधवार को ग्राम पंचायत लखासर में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा महापुराण यज्ञ में शामिल हुई। इस अवसर पर विधायक ने श्रीकृष्णा गोशाला के लिए 5 लाख रुपए का अनुशंसा पत्र कथा वाचक संत श्री सत्य प्रकाश जी महाराज एवं गोशाला अध्यक्ष सरपंच भूप सिहाग को सौंपा। कथा के दौरान विधायक ने पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाने व गोशाला को बजट उपलब्ध करवाने पर गौरीशंकर व्यास एवं बनवारी लाल गोदारा द्वारा विधायक का चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच भूप सिहाग, पूर्व जिला परिषद सदस्य जसविंद्र कौर, गोलूवाला देहात मंडल कोषाध्यक्ष राजेश व्यास, श्रवण ज्याणी, राजू गोदारा, सुखचैन भादू व शिवा बिश्नोई सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments