Header Ads

test

चुनावी रंजिश में सरपंच से मारपीट और पिस्तौल से डरा लूटपाट करने का आरोप

पीलीबंगा| चुनावी रंजिश की वजह से सरपंच का रास्ता रोककर मारपीट करने, जातिसूचक गालियां देने व पिस्तौल की नोक पर लूटपाट करने के आरोप में कई जनों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कृष्णलाल पुत्र लालचंद जाति मेघवाल निवासी मानकथेड़ी हाल सरपंच ग्राम पंचायत मानकथेड़ी ने रिपोर्ट दी कि बीते मंगलवार को वह सूरतगढ़ था। शाम को 7 बजे मानकथेड़ी निवासी अमर सिंह भांभू ने उसे फोन कर जरूरी काम का बहाना लगाकर अपने पास बुलाया। उसने एक घंटे बाद पहुंच जाने का कहा तभी अमर सिंह भांभू, रामस्वरूप सहारण व चंद्रभान सहारण ने गांव से एक किलोमीटर दूर ही सूरतगढ़ रोड़ पर उसे रोक लिया और उसका बाइक गिराकर थाप मुक्कों से उसके साथ मारपीट करने लगे। अमर सिंह ने उस पर पिस्तौल तानते हुए उसे जातिसूचक गालियां दीं और उसकी जेब से 1500 रुपए व एटीएम कार्ड निकाल लिया। शोरशराबा सुनकर गांव के अन्य लोग वहां पर आ गए। जिन्होंने बीचबचाव कर उसे छुड़ाया।

No comments