Header Ads

test

श्रीडिग्गी वाले हनुमान मंदिर निर्माण कमेटी का बालाजी महोत्सव और जागरण 12 सितंबर को

पीलीबंगा| श्रीडिग्गी वाले हनुमान मंदिर निर्माण कमेटी द्वारा बालाजी का महोत्सव व जागरण 12 सितंबर रात्रि 8.15 बजे से सरकारी उमावि के खेल मैदान में होगा। कमेटी प्रवक्ता नरेंद्र खदरिया के अनुसार इस महोत्सव में बाहर से आए कलाकारों द्वारा बाबा का दरबार सजाया जाएगा। इसके अलावा बाबा को छप्पन भोग, मिनी हैलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा व रंगीन आतिशबाजी महोत्सव के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जागरण में हरमिंद्र सिंह रोमी खलीलाबाद व परविंद्र पलक फतेहाबाद हरियाणा बाबा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड मित्र मंडली पीलीबंगा द्वारा बाबा की आरती के पश्चात कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्री डिग्गी वाले हनुमान मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव सिंह संघा, आशु गोयल, हुकमचंद सैनी, नरेश गर्ग, पवन शर्मा, मनोज सोनी, रोहित सहगल, जीवन बलाना, सुरेश रोहतकिया आदि द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

No comments