Header Ads

test

ट्रक से मरी महिला की हुई पहचान

पीलीबंगा : फोरलेन पर बुधवार देर शाम को रावतसर रेलवे फाटक के पास सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुई महिला की शिनाख्त गुरूवार को हो गई। मृतका शारदा मेघवाल यहां वार्ड 23 की रहने वाली थी, उसकी शादी रावतसर निवासी सुभाष मेघवाल के साथ हुई थी। पति सुभाष मेघवाल ने गुरूवार को ट्रोलाचालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रोले की टक्कर मारने को लेकर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम मृतका शारदा मेघवाल सड़क के किनारे खड़ी थी तभी ट्रोलाचालक ने तेजी व लापरवाही से शारदा के टक्कर मारी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार रात को शिनाख्त नहीं हुई। गुरूवार को परिजनों व पति आदि ने उसकी शिनाख्त की। ट्रोला पल्लू के पास स्थित बिरमसर गांव का बताया गया। चालक फरार है। मृतका शारदा की शादी करीब दस वर्ष पूर्व सुभाष मेघवाल रावतसर के साथ हुई। शारदा के दो पुत्र हैं। पति खेतीबाड़ी करता है।

No comments