Header Ads

test

सावनसुदी अष्टमी पर कन्याओं का हुआ पूजन, बूंदाबांदी के बीच रातभर माता का गुणगान किया

पीलीबंगा| श्री दुर्गा मंदिर कमेटी द्वारा सावनसुदी अष्टमी के उपलक्ष्य में मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत बीते शनिवार की रात्रि को मंदिर प्रांगण में माता का जागरण आयोजित किया गया। जागरण में पंडित निरंजन शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमान गोपालकृष्ण गर्ग से सपत्नीक पूजा अर्चना करवाकर जागरण की शुरुआत करवाई। कमेटी प्रधान सुरेंद्र सिंगला के अनुसार माता की आरती के पश्चात रुडक़ी से आए भजन गायक नरेश मितवा व श्रीगंगानगर से आए शशिकांत वर्मा ने रातभर माता के मधुर भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। शनिवार रात्रि को हो रही बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालु रातभर मां का गुणगान सुनते रहे। इस अवसर पर कमेटी द्वारा की गई मंदिर की भव्य सजावट देखते ही बनती थी। इसी क्रम में रविवार प्रात: मंदिर प्रांगण में कमेटी पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं द्वारा कन्यापूजन कर कन्याओं को भोजन करवाकर उन्हें दक्षिणा दी गई। कार्यक्रम में कमेटी के पवन गर्ग, संजीव गर्ग, महेश बंसल, राधाकृष्ण बंसल, संजय मित्तल, सन्नी सिंगला, अशोक मित्तल, सुरेंद्र ग्रोवर, भारतभूषण बंसल, जिम्मी गोयल सहित श्री माईसरखाना सेवा समिति, श्री राधाकृष्ण सेवा समिति व श्रीमलेरकोटला सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कमेटी प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।

No comments