Header Ads

test

भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की बैठक, उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आह्वान

भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की बैठक रविवार को बिश्नोई मंदिर में बिश्नोई मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष हरचंद सींवर व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणियां ने युवाओं को नशे व सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने का आह्वान करते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सदैव आगे बढऩे का आह्वान किया। धारणियां ने 12 सितंबर को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर अमृता देवी शहादत दिवस के अवसर पर खेजड़ली में शहीद हुए शहीदों के नाम पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान भी किया। हरचंद सींवर, सुभाष गोदारा व अखिल भारतीय जांभाणी साहित्य परिषद के अध्यक्ष निखिल बिश्नोई ने देशभर में आयोजित होने वाले इस उपवास कार्यक्रम को क्षेत्र में सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रवीण सुथार, संभाग प्रभारी सीताराम, वन्य जीवरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष सुभाष थापन, जिला विधि सलाहकार कमलेश भादू, महावीर कालीराणा, राजदीप करीर, प्रेम सीगड़, युवा संगठन अध्यक्ष रमन गोदारा, पार्षद देवीलाल सीगड़, कोषाध्यक्ष रामेश्वरलाल धारणियां, रामकुमार सीगड़, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कार्यकारिणी सदस्य वेदप्रकाश धारणियां सहित बिश्नोई समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम मेें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं व अतिथियों को आयोजक कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन निखिल बिश्नोई व कमलेश भादू ने संयुक्त रूप से किया।

No comments