ढाणी में घुसकर लड़कियों से दुष्कर्म व मारपीट का प्रयास, 18 पर मुकदमा
ढाणी में घुसकर मारपीट कर घरेलू सामान लूट ले जाने तथा ढाणी में मौजूद लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने व अश्लील हरकतें करने के आरोप में रविवार को थाने में कई जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से घरेलू सामान तो जब्त कर लिया है परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर हैं। पुलिस के अनुसार चक 21 पीबीएन की महिला ने रिपोर्ट दी कि वह व उसका परिवार करीब 12-14 वर्षों से चक 21 पीबीएन की रोही में हिस्से पर काश्त कर रहे हैं। विगत कई दिनों से नेकीराम व उसके परिजन उन पर ढाणी खाली करने को लेकर दबाव बनाते हुए उन्हें धमकियां दे रहे थे।
इसी संबंध में पुलिस में शिकायत करने बीते शनिवार को वह अपने भाई व अन्य जनों के साथ थाने आई थी। तभी उसके लड़के ने फोन पर सूचना दी कि नेकीराम, प्यारेलाल, मनीष, विनोद व अरविंद बिश्नोई निवासी चक 35 एसटीजी, खेत पड़ोसी रणजीत सिंह, पृथ्वीराज गोदारा निवासी रामपुरा, नक्षत्र सिंह मिस्त्री, अंकित बिश्नोई, लादूराम बिश्नोई, साहबराम बिश्नोई निवासी प्रेमपुरा, जगदीश सहारण निवासी चक 35 एसटीजी, आत्माराम निवासी मानकसर व चार पांच अन्य बोलेरो गाड़ी व ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर हथियारों से लैस होकर उनकी ढाणी में आ गए और जान से मारने की धमकी देते हुए घर में मौजूद बेटियों और बेटे व देवर के लड़के पर फायरिंग की जिससे घबराकर वह वहां से भाग गए। इन सभी लोगों ने बेटियों से अश्लील हरकतें करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध जताया तो सभी ने उसे लाठियों से पीट कर घायल कर दिया व घर का सामान ट्रैक्टर ट्राली में डालकर घर में रखे 15 हजार व सोने जेवरात मोबाइल आदि चुरा कर ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर ट्रैक्टर ट्राली में लदा सामान बरामद कर लिया परंतु आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए।
Post a Comment