Header Ads

test

हनुमानगढ़ से ट्रेन चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के बीच आज से हुजूर साहिब नांदेड़ गाड़ी का विस्तार, पीलीबंगा - हनुमानगढ़ स्टेशन वंचित

नादेड़ ट्रेन हनुमानगढ़ से चलाने की मांग को लेकर संघर्षरत रेल संघर्ष समिति सदस्यों की बैठक जंक्शन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा बाबा में सुखा सिंह महताब सिंह गुरुद्वारे के प्रबंधक जत्थेदार बाबा बलकार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंजाबी समुदाय और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक से पूर्व जंक्शन के मुख्य बाजार में सांसद निहालचंद मेघवाल के खिलाफ जुलूस निकालकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञान सौंपा गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक हनुमानगढ़ जंक्शन से गुरु गोविंद सिंह के शहीदी स्थल नादेड़ साहब के लिए ट्रेन नहीं चलाई जाएगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए अपनी उक्त जायज मांग को सांसद के समक्ष रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। 
बीकानेर से हुजूर साहिब नांदेड़ के लिए चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 17623/17624 का विस्तार श्रीगंगानगर तक कर दिया गया है।  इसके बाद सुबह 10 बजे गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह गाड़ी श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़ के रास्ते दोपहर बाद 3:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसके बाद नोखा, नागौर, मेड़ता रोड़ जंक्शन, जोधपुर जंक्शन, लूणी जंक्शन, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, सिरोही रोड, आबू रोड, पालनपुर जंक्शन, मेहसाना जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, नदियाड़ जंक्शन, आणंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत, नंदूरवार, आमलनेर, जलगांव जंक्शन (महाराष्ट्र), भूसावल जंक्शन, अकोला जंक्शन, वासिम, हिंगोली, डक्कन, बासमत व पूर्णा जंंक्शन होते हुए सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि 2.45 बजे हुजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 17623 नांदेड़ से प्रत्येक गुरुवार सुबह 9 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से करीब 1991 किलोमीटर का सफर पूरा कर शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि 2 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी। श्रीगंगानगर से नांदेड़ के लिए जाने वाली यह ट्रेन सिखों के गुरुद्वारा हुजूर साहिब नांदेड जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी साबित होगी। गाड़ी शिरड़ी में साई बाबा के दर्शन को जाने वाले लोगों के लिए मददगार रहेगी। इसके अलावा शनि सिंगनापुर जाने वालों को भी सीधी गाड़ी मिलेगी। महाराष्ट्र के जलगांव जंक्शन से यह दोनों ही धार्मिक स्थान काफी नजदीक हैं। 

No comments