रीको कनिष्ठ अभियंता ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, सफाई के दिए निर्देश
पीलीबंगा| रीको हनुमानगढ़ कार्यालय से सोमवार को रीको की कनिष्ठ अभियंता सोनू सुथार ने पीलीबंगा रीको एरिया की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जेईएन सोनू सुथार ने स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया, सुभाष जैन व राजेश गोयल के साथ सड़कों व नालियों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनके रखरखाव की जानकारी ली। इस दौरान सोनू सुथार ने रीको के संबंधित ठेकेदार को सफाई व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जेईएन सोनू सुथार ने मूलचंद बांठिया को विभिन्न किस्मों के पौधे सौंपते हुए उन्हें अपनी फैक्ट्रियों के सामने लगाने की बात कही ताकि पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके। बांठिया ने रीको जेईएन को विभाग की तरफ से ट्री गार्ड उपलब्ध करवाने की मांग रखी जिस पर जेईएन ने बजट न होने का हवाला देते हुए स्वयं के स्तर पर ही ट्री गार्ड लगाने की अपील की। जिस पर मूलचंद बांठिया ने इस संबंध में सहयोग करने की बात कही।
Post a Comment