बारिश की कामना के लिए किया यज्ञ, मीठे चावल बांटे
पीलीबंगा| कस्बे के गांव पीलीबंगा में बुधवार को ग्रामीणों की ओर से गांव में स्थित प्राचीन जोहड़ की पाल पर एक यज्ञ का आयोजन कर क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर किया गया। इस दौरान महिलाओं की भक्त मंडली ने इन्द्र भगवान को प्रसन्न करने के लिए जोहड़ पर भजन किए गए । ग्रामीण कालूराम ने बताया कि यज्ञ हवन के बाद राहगीरों व गरीब लोगों को मीठे चावल खिलाए गए। इस अवसर पर नेहरू मंडल के सुभाष बेनीवाल, सुभाष हुड्डा, दिनेश, देवीलाल, बनवारीलाल आदि उपस्थित थे।
Post a Comment