घर बैठे ले सकते हैं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायतें
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राज्य एवं केंद्र स्तरीय टोल फ्री नंबर आमजन के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इन नंबरों पर फोन कर आमजन स्वास्थ्य लाभ भी ले रहे हैं। वहीं कुछ टोल फ्री नंबर ऐसे भी हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। इसमें मुख्यत: विभाग का टोल फ्री नंबर 108 सर्वाधिक प्रभावी साबित हो रहा है, जो आपातकाल में एंबुलेंस व सहायता मुहैया करवा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि अधिकांश नंबर 24 घंटे क्रियाशील रहते हैं, फिर भी आपात नंबरों के अलावा अन्य नंबरों पर राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर और सुबह दस बजे के बाद व रात आठ बजे से पहले फोन किया जा सकता है।
जागरुकता
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नंबर आमजन के लिए साबित हो रहे फायदेमंद
जानिए, स्वास्थ्य विभाग के ये टोल फ्री नंबर किस तरह आ सकते हैं आपके काम
108: यह नंबर 24 घंटे कार्यशील है। यहां आप किसी भी दिन, वक्त फोन कर आपातकाल में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। खासकर, सड़क दुर्घटना के साथ ही अन्य दुर्घटनाओं के वक्त 108 पर फोन करते ही एंबुलेंस हाजिर होती है।
104 : टोल फ्री नंबर 104 पहले केवल जननी एक्सप्रेस सेवा के लिए कार्यरत था, लेकिन अब इस नंबर पर कॉल कर आप आपातकाल सेवा का भी लाभ ले सकते हैं। यही नहीं अब 104 पर स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
1800-180-6127 : टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर आप कॉल कर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल कर आप अपने क्षेत्र में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकृत हॉस्पिटलों की जानकारी भी ले सकते हैं। वहीं योजना में कैसे लाभ मिलता है, क्या दस्तावेज चाहिए आदि की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
1097 : कुछ लोग एचआईवी संक्रमण की भनक लगने के बाद चिकित्सक से इलाज कराने से घबराते हैं, लेकिन अब एड्स संबंधी जानकारी के लिए आपको चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति बिना अपना नाम पता बताएं घर बैठे टोल फ्री नंबर फोन कर जानकारी ले सकता है।।
1800-116-666: टीबी को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है और वर्ष 2025 तक देश को पोलियो की तरह पूर्णत: टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। केंद्र स्तरीय इस टोल फ्री नंबर 1800-116-666 पर मिस कॉल देनी होती है।
1800-301-017-01 : गर्भवती महिलाओं और परिजनों के लिए केंद्र सरकार ने एक अनूठी मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शुरू की है। जिस पर पंजीकरण करवाने के बाद आपको हर सप्ताह फोन आएगा और आपको मिलेंगे बेहतर स्वास्थ्य संदेश ताकि मां व बच्चा दोनों रह सकें स्वस्थ। 1800-301-01-702: एक साल तक के बच्चों की मां एवं उनके परिजनों के लिए केंद्र सरकार की यह एक अनूठी मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है। जिस पर पंजीकरण करवाने के बाद आपको हर सप्ताह फोन आएगा।
8764-835-254/55 : यदि आपको 104 एवं 108 के संबंध में किसी तरह की शिकायत है, यदि आपातकाल में एम्बुलेंस सेवा मिलने में कोई परेशानी हुई तो आप राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मोबाइल नंबर 8764-835-254 व 8764-835-255 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। हालांकि यह टोल फ्री नंबर नहीं है लेकिन फिर भी यहां राहत मिल रही है।
Post a Comment