Header Ads

test

तप करने पर अभिनंदन


पीलीबंगा : तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता आचार्य महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती साध्वी गुप्तिप्रभाजी के सानिध्य में हुए समारोह में 12 वर्षीया बालिका नेहा नौलखा का जैन विधि के कठोर अठाई तप करने पर जैन भवन में अभिनंदन किया गया। तेरापंथ महिला मंडल के मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर साध्वीश्री  ने  कहा कि “ 8 का तप कर नेहा ने ज्ञानशाला का गौरव तो बढ़ाया ही साथ में पुरे संघ का गौरव को बढ़ाने के लिए संयम जीवन का संकल्प संजोओ |” तपस्वी मुनि भीम जी की ऐतिहासिक मार्मिक घटना सुनकर सबको तप कि महिमा के बारे में बतलाया |  

साध्वीश्री  ने तप से शक्ति का विकास और शक्ति का सम्यक नियोजन और चेतना का विकास कैसे हो इस पर प्रेरणा पाथेय प्रदान किया गया। जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया , सभा मंत्री महेंद्र नौलखा, छवि, भूमि, अनिषा, सुनीता भूरा, अनुपमा भूरा, महिमा, मीनाक्षी, अल्का,  जसकरण, श्रेयांस, ज्ञानशाला के आंचलिक प्रभारी प्रतिभा दुग्गड़,पुष्पा नाहटा,तेयुप सह मंत्री संजय डागा ,विनोद देवी छाजेड़ आदि पदाधिकारीयों तथा पारिवारिक जनों ने विचारों ,गीतों एवं त्याग के द्वारा अभिनन्दन किया |

साध्विश्री कुसुमलता , साध्विश्री मौलिक यशा, साध्विश्री भावितयशा ने अपने सधे हुए विचार एवं सुमुधुर गीत के तपस्वी के प्रति मंगलकामना की | रात्रि में युवक परिषद् ने भी तपस्वी के घर जाकर भजन गाकर तपस्वी के तप कि अनुमोदना की | मंच का कुशल संचालन सुशीला नाहटा ने किया |


No comments