Header Ads

test

विधिक जागरुकता शिविरों का आयोजन, नशे के दुष्प्रभाव बताए व योजनाओं की दी जानकारी

पीलीबंगा| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा ग्राम पंचायत कान्हेवाला के चक 28 जेआरके में बुधवार को विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। इसमें पीएलवी माया देवी ने उपस्थित मनरेगा श्रमिकों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए उन्हें नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई। वहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मेट गुरलाल, उग्रसैन, शिवप्रकाश, पेमा देवी, रामचंद्र, गोपीराम, पतराम, गुरमीत सिंह, सुमन, चांद कौर सहित अनेक मनरेगा श्रमिक मौजूद थे। वहीं समिति द्वारा बुधवार को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन सरपंच कुलविंद्र कौर की अध्यक्षता में किया गया। अधिवक्ता राधेश्याम वर्मा व पीएलवी हरबंसलाल ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं नाल्सा योजना 2015 के बारे में जानकारी दी। सरपंच कुलविंद्र कौर ने श्रमिकों को अपने घरों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई रखने का आह्वान किया। शिविर में मनरेगा मेट धर्मपाल, श्रमिक लालचंद, गुरदास, निर्मल सिंह, धन्नाराम, सुमन, उर्मिला, ममता, कौशल्या, सुनीता आदि मौजूद रहे।

No comments