सरकारी खरीद पर आढ़त नहीं देने के निर्णय का विरोध, ज्ञापन सौंपा
सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर की जाने वाली जिंसों की खरीद पर आढ़त नहीं दिए जाने के निर्णय के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कच्चा आढ़तियों के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर आज धानमंडी में कामकाज व दुकानें बंद रखी तथा केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कस्बे में जुलूस निकाला। जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर उपखंड कार्यालय पहुंचा। जहां आक्रोशित व्यापारियों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम रामरख मीणा को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौंपकर अपनी दुकानों की चाबी सौंपी। व्यापार मंडल सचिव पवन मित्तल के अनुसार केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाने वाली कृषि जिंसों की खरीद पर आढ़तियों को आढ़त नहीं दिए जाने के आदेश देकर पिछले लगभग 100 वर्षों से चली आ रही परंपरा को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आदेश लागू होते हैं तो आढ़तिया वर्ग बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खरीद की जाने वाली कृषि जिंसों का वजन, क्वालिटी सहित अन्य व्यवस्थाएं आढ़तियां द्वारा संचालित की जाती हैं जिसकी एवज में कमीशन के रूप में आढ़त मिलती है। इसके अलावा आढ़तियों द्वारा कृषि जिंसों के बिल पर धर्मार्थ के तौर पर एकत्रित होने वाली राशि से कई सामाजिक संस्थाओं का भी संचालन होता है। व्यापारियों को आढ़त नहीं मिलेगी तो गोशाला व शिक्षा समिति का संचालन पर भी असर पड़ेगा ।
Post a Comment