Header Ads

test

बीकानेर-बिलासपुर व हमसफर ट्रेन का पीलीबंगा रेलवे स्टेशन पर ठहराव करवाने की मांग

पीलीबंगा| मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक एके दुबे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में हुई। बैठक में मंडल प्रबंधक ने बीकानेर मंडल की उपलब्धियों के बारे में सदस्यों को अवगत करवाया। क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति जयपुर के लिए बीकानेर के नरेश मित्तल को सदस्य निर्वाचित किया गया। पवन मित्तल ने पीलीबंगा स्टेशन पर मूलभूत आवश्यकताओं की कमी की बात रखते हुए कहा कि पीलीबंगा बीकानेर डिवीजन का महत्वपूर्ण स्टेशन है व ऐतिहासिक स्थल कालीबंगा के नजदीक है। मित्तल ने स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई एटीवीएम मशीन को भी शीघ्र ठीक करवाने तथा बीकानेर बिलासपुर ट्रेन व हमसफर ट्रेन का पीलीबंगा रेलवे स्टेशन पर ठहराव करवाने की मांग रखी। जिस पर मंडल प्रबंधक ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर पेश करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

No comments