Header Ads

test

लूनकरणसर स्टेशन पर रेल चढ़ते समय पैर फिसलने से खरलियां के अधेड़ की मौत

लिखमीसर| लूनकरणसर स्टेशन पर बुधवार अपराह्न 4:30 बजे एक अधेड़ की रेल चढ़ते समय पैर फिसल जाने से गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खरलियां निवासी भादरसिंह मान पुत्र मघरसिंह अपनी पत्नी तथा पुत्रवधू के साथ बहन से मिलने लूनकरणसर तहसील के गांव जगदेवाला जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन पर पानी पीने उतरा कि ट्रेन चल पड़ी इस पर अधेड़ गाड़ी में चढ़ने लगा तो उसका पैर फिसल गया। चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी के यात्रियों ने ट्रेन रुकवाकर परिजनों को सूचना दी तथा घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी थी। मृतक का गुरुवार को गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

No comments