आरोपी की गिरफ्तारी की मांग थाने के घेराव की दी चेतावनी
पीलीबंगा| गत तीन वर्षों से स्कूल की फीस जमा नहीं करवाने पर स्कूल प्रबंधक के निर्देश पर स्कूल वैन में नहीं चढ़ाने से नाराज परिजन द्वारा वैन चालक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना को लेकर जिले व तहसील की निजी शिक्षण संस्थाओं में आक्रोश है। निजी शिक्षण संस्था के जिलाध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष ने गिरफ्तारी नहीं होने पर पीलीबंगा थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। बीते शनिवार को कस्बे के केशव विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय का वैन चालक ताराचंद पुत्र भंवरलाल जाति माली निवासी वार्ड 22 चक 2 पीबीएन से दुलमाना होते हुए महलांवाली ढाणी व चक 6 पीबीएन से बच्चों को लेकर स्कूल के लिए रवाना हुआ तो रास्ते में चक दो पीबीएन की रोही में जसवंत महला उर्फ महेंद्र ने अपने साले व दो अन्य व्यक्तियों के साथ वैन के आगे आकर ताराचंद का रास्ता रोक लिया। जसवंत ने अपने बच्चों को वैन में नहीं चढ़ाने पर आपत्ति जताते हुए ताराचंद के साथ हाथापाई करते हुए उसके सिर में लोहे की रॉड से चोट मारी थी। इसी दौरान मौजूद तीनों अन्य जनों ने भी ताराचंद के साथ मारपीट की थी। घटना को लेकर पुलिस ने ताराचंद के भाई संतोष कुमार की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा तो दर्ज कर लिया था परंतु अभी तक पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से निजी शिक्षण संस्था संघ ने इस संबंध में एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है।
Post a Comment