Header Ads

test

लूटपाट वाले केस में पुलिस ने गुना जिले में बरामद किए सोने के जेवरात


11 जून की रात को कस्बे के वार्ड 3 में स्थित घर में रात्रि को सो रहे दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाली मध्यप्रदेश की पारदी गैंग के पुलिस द्वारा बापर्दा गिरफ्तार किए गए एक सदस्य से पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित घर से 9 तौले सोने के जेवरात बरामद किए हैं। थाना प्रभारी विष्णु खत्री के अनुसार एएसआई हंसराज के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी पारदी गिरोह के सदस्य राजू (25) पुत्र नाथूलाल जाति पारदी निवासी रुठियाई जिला गुना (मध्यप्रदेश) को साथ लेकर गई टीम में शामिल हैड कांस्टेबल बलतेज सिंह, लक्ष्मण स्वामी, कांस्टेबल राजेन्द्र चोटिया व रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी की हनुमानगढ़ जेल में कार्यवाहक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वारदात के शिकार दंपती से शिनाख्त करवाए जाने के बाद उसे 8 दिन के रिमांड पर पीलीबंगा थाने लाया गया था। जहां से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर उसके घर से 9 तौले सोने के जेवरात मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से बरामद किए गए हैं। टीम ने राजू की निशानदेही पर अन्य आरोपियों के घर पर भी दबिश दी परंतु वे अपने घरों में नहीं मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि मध्यप्रदेश का रूठियाई गांव के सभी लोग लूटपाट, नकबजनी व चोरी की घटनाओं में शामिल हैं और इस गांव के अधिकतर लोग मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों के वांछित व ईनामी आरोपी है। 
यह धंधा है पुश्तैनी: थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजू का दादा, पिता, बहनोई व भाई भी लूटपाट व नकबजनी की वारदातों में गुना जिले के थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। 

No comments