दुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय
पीलीबंगा| श्री दुर्गा मंदिर कमेटी की बैठक बीते रविवार को अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला की अध्यक्षता में हुई। इसमें मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। कमेटी सचिव महेश बंसल के अनुसार इस तीन दिवसीय आयोजन के तहत 17 अगस्त को मां भगवती की शोभायात्रा निकाली गयी जो मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। 18 अगस्त की रात्रि को माता का जागरण होगा। रविवार को कन्या पूजन के साथ महोत्सव का विधिवत समापन किया जाएगा।
Post a Comment