Header Ads

test

यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई पुनर्मूल्यांकन की ऑनलाइन आवेदन तिथि

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने पुनर्मूल्यांकन की आखिरी तारीख बढा दी है। विद्यार्थी 25 से 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक जेएस खीचड़ ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिवस तक पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। लेकिन इस बार 13 से 15 जुलाई की इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण कई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए थे। इसलिए विश्वविद्यालय ने इन्हें राहत दी है। अब यह 25 जुलाई से पुनर्मूल्यांकन के आवेदन कर सकते हैं। जिन कक्षाओं की पुनर्मूल्यांकन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी उन्हें 1 दिन, जिनकी 14 जुलाई थी उन्हें दो दिन और जिनकी अंतिम तिथि 15 जुलाई थी, उन्हें 3 दिवस का अतिरिक्त समय दिया गया है। यह विद्यार्थी 25 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं।

No comments