Header Ads

test

तेयुप,पीलीबंगा की कार्यकारणी (वर्ष 2018 -19)के लिए गठन


पीलीबंगा ।तेरापंथ युवक परिषद्,पीलीबंगा का रणजीत छाजेड़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया है। जैन भवन में हुई वार्षिक साधारण सभा में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष  प्रदीप बोथरा,राजकुमार छाजेड़,हनुमान सुराना आदि गणमान्य उपस्थित थे |
निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश छाजेड़ ने अपने सफल अध्यक्षीय कार्यकाल के सभी सदस्यों का आभार वयक्त किया | तेयुप की कार्यकरणी में रुपेश सुराना, राजकुमार बैद उपाध्यक्ष , सतीश पुगलिया सचिव, अमित छाजेड़ कोषाध्यक्ष, सहसचिव संजय डागा,पुनीत नोलखा तथा संगठन मंत्री अरिहंत दफ्तरी को निर्वाचित किया|
साध्वी गुप्तिप्रभाजी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को मंगल पाठ सुनाकर सभी को आशीर्वाद दिया |

No comments