संत की सेवा-सत्संग से मिलती है भक्ति : सुरेश मुनि महाराज
पीलीबंगा : भगवान भक्ति से मिलते हैं और भक्ति संत की सेवा एवं सत्संग से मिलती है। उक्त विचार गीता भवन प्रांगण में चातुर्मास प्रवास पर पधारे स्वामी सुरेश मुनि महाराज ने सोमवार को दूसरे दिन हरिचर्चा कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि माता सबरी को भी भक्ति के कारण ही भगवान के दर्शन हुए थे। गुरु ही भगवान तक पहुंचा सकता है। क्योंकि माता सबरी को भी गुरु की बात पर विश्वास करने पर ही श्रीराम मिले थे। प्रतिदिन शाम को 5 से 6.30 बजे तक आयोजित होने वाले इस सत्संग में मोहनलाल गर्ग, पवन गर्ग, बृजलाल, केवलकृष्ण कोठारी, सुभाष गर्ग, मदनलाल मरेजा, प्रेम जिंदल, गोपालकृष्ण शर्मा, हरविंद्र गोयल व श्यामसुंदर शर्मा आिद का विशेष सहयोग मिल रहा है।
Post a Comment