आनंदधाम संस्कृत कॉलेज का शुभारंभ, कलश यात्रा निकाली, गणपति महायज्ञ शुरू
कस्बे के वार्ड 3 की वृंदावन विहार कॉलोनी में आनंदधाम विकास समिति द्वारा नवनिर्मित आनंदधाम संस्कृत कॉलेज के शुभारंभ के अवसर पर रविवार को कस्बे में भव्य कलश यात्रा निकाली गई एवं गणपति महायज्ञ प्रारंभ हुआ। यज्ञाचार्य पंडित बलवीर शास्त्री ने सिद्धपीठ श्री डिग्गी वाले हनुमान मंदिर से मंत्रोच्चारण के साथ कलशयात्रा का शुभारंभ किया। यह कलशयात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई आनंद धाम संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। कलशयात्रा का कस्बे में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समिति सचिव मनोज राठी के अनुसार महाविद्यालय की यज्ञशाला में यजमानों लक्ष्मीकांत सोनी, सुरेंद्र राठी, प्रेम कुमार गर्ग, मनोज सोनी व चरण सिंह झाझडिय़ा के साथ गणपति यज्ञ प्रारंभ हुआ। इस धार्मिक आयोजन में कस्बे की विभिन्न धार्मिक व समाज सेवी संस्थाओं ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन पंकज खंडेलवाल ने किया। प्रवक्ता अनिल जिंदल के अनुसार कार्यक्रमों की कड़ी में 24 जुलाई से 26 जुलाई तक सायं 3.30 से सायं 7 बजे तक नानी बाई रो मायरो का आयोजन होगा। रविवार 27 जुलाई को पूर्णाहुति के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Post a Comment