Header Ads

test

निरंकारी मिशन के प्रचारक सहगल के स्वर्गवास पर संत समागम आयोजित

पीलीबंगा| जीवन एक क्रीड़ा है, इसे एक खिलाड़ी की भावना से खेलने का नाम गुरुसिखी है। उक्त बात निरंकारी मिशन के प्रचारक जरनैल सिंह सादुलपुर वालों ने रविवार को अरोड़वंश धर्मशाला में आयोजित विशेष संत समागम में कही। संत समागम का आयोजन मिशन के प्रचारक सरदारीलाल सहगल के स्वर्गवास पर किया गया था। संत समागम को दिल्ली से पधारे सुशील कुमार, समता आहूजा, दुलीचंद, रमन, निर्मला कायथ, गीता डंग, नेहा सलूजा आदि ने संबोधित किया। सहगल परिवार द्वारा लंगर सेवा की गई। मंच संचालन डॉ.इंद्रजीत आहूजा ने किया। विजय सहगल ने साधसंगत का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments