Header Ads

test

अब मोबाइल एप के जरिए भी ट्रेन में ले सकेंगे जनरल कोच की टिकट


ट्रेनों में सामान्य श्रेणी की डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बुकिंग में लगी भीड़ के कारण टिकट लेने से वंचित होने पर ट्रेन छूटने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और इन्हें रद्द करने सहित अन्य सुविधाओं के साथ मोबाइल एप की शुरुआत की है। एप में सीजन और प्लेटफॉर्म टिकटों के नवीनीकरण, आर-वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड करने की भी सुविधा है। इससे अप-डाउनर्स को भी राहत मिलेगी। 
बीकानेर मंडल में रोजाना हजारों यात्री सामान्य श्रेणी के टिकट पर यात्रा करते हैं और हजारों यात्री प्लेटफॉर्म टिकट खरीदते हैं। रेल सूचना प्रणाली केंद्र ने मोबाइल आधारित एप्लीकेशन अटसन मोबाइल एप विकसित किया है। यूजर इस एप को गूगल प्ले स्टोर या विंडोज स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफॉल्ट बुकिंग, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट स्वतः बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

No comments