Header Ads

test

सीताराम पीलीबंगा केमिस्ट एसोसिएशन के पुन: अध्यक्ष बने

पीलीबंगा| पीलीबंगा केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक शनिवार को अरोड़वंश धर्मशाला में जिला केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेम सेतिया की अध्यक्षता में हुई। सेतिया ने राजस्थान फार्मेसी कौंसिल के होने वाले चुनावों पर चर्चा करते हुए आरसीए अध्यक्ष आरबी पुरी के पैनल को समर्थन देने की अपील की। बैठक में सभी केमिस्टों से अध्यक्ष सीताराम भाटिया में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए आगामी 4 वर्षों के लिए अध्यक्ष चुना। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष सेतिया ने पीलीबंगा एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल आगामी 4 वर्ष के लिए बढ़ाते हुए कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जुगराज गर्ग को संरक्षक, जितेन्द्र गुप्ता को उपाध्यक्ष व श्याम सुंदर यादव को सहसचिव मनोनीत किया। बैठक में पीलीबंगा केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सीताराम भाटिया ने अजय गिरधर को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। इसके अलावा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए। अंत में सचिव मनीष गावड़ी ने आभार जताया।

No comments