केंद्रीय राज्यमंत्री से रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग
पीलीबंगा| रेलवे स्टेशन पर व्याप्त असुविधाओं को दूर करवाने की मांग करते हुए पीलीबंगा स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया ने शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांठिया ने हमसफर ट्रेन, बीकानेर बिलासपुर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव पीलीबंगा में करवाने, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने, प्लेटफॉर्म एक से दो तक जाने के लिए एफओबी का निर्माण करवाने तथा प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शैड का निर्माण करवाने की मांग की है।
Post a Comment