शिक्षक संघ राष्ट्रीय कल सौंपेगा एसडीएम को ज्ञापन
पीलीबंगा| राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा पीलीबंगा द्वारा सात सूत्री मांगपत्र को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जाएगा। अध्यक्ष जगदीश सैन व सचिव मनमोहन शर्मा के अनुसार संघ विगत लंबे अरसे से छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहा है। ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, पंचायतराज शिक्षकों के वेतन की व्यवस्था पीईईओ से करने, विभाग में शेष रहे योग्यताधारी पैराटीचर, शिक्षाकर्मी को प्रबोधक पद पर लगाने आदि मांगें शामिल की जाएंगी।
Post a Comment