Header Ads

test

कल्याण भूमि में लकड़ी तौलने वाले कांटे की मशीन व बैटरी चोरी

पीलीबंगा| शनिवार रात्रि को चोरों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हुए कल्याण भूमि में लकड़ी तोलने वाले कांटे की मशीन व बैटरी को चोरी कर ले गए। घटना का पता रविवार सुबह लगा। कल्याण भूमि की देखरेख करने वाले माली ने घटना की सूचना तरुण संघ पदाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे संस्था महासचिव रवींद्र जिंदल, कल्याण भूमि प्रभारी लीलाधर शर्मा व उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नशेड़ी प्रवृत्ति के युवकों द्वारा इस घटना को संभवतया अंजाम दिया गया है। तरुण संघ महासचिव रवींद्र जिंदल ने बताया कि इससे पूर्व भी कल्याण भूमि के बरामदे में लगे पंखे, लोहे की सब्बलें, दान पात्र व वाटर कूलर की टूटियां व पाइपें आदि चोरी हो चुकी हैं। इस संबंध में पूर्व में भी थाना प्रभारी को अवगत करवाकर कार्रवाई की मांग की गई थी परंतु पुलिस को कल्याण भूमि में हुई चोरियों के बारे में आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।

No comments