कॉलेज में पौधरोपण कर सुंदरकांड पाठ का वाचन किया
श्री सुंदरकांड मित्र मंडल पीलीबंगा द्वारा आचार्य बलवीर शास्त्री के सान्निध्य में एक पाठ एक पौधा संकल्प के अंतर्गत आनंदधाम संस्कृत कॉलेज प्रांगण में सोमवार को पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात 406वां श्री सुंदरकांड पाठ वाचन किया गया। इस अवसर पर मनमोहन खंङेलवाल, अरूण जोशी, कुंदनलाल चेतवानी, मोनू गोयल, विशाल चौहान, दिनेश जैन, उमेश सोनी, मनोज राठी, श्यामसुंदर पेड़ीवाल, सूर्यप्रकाश राठी, प्रेम गर्ग, मनोज सोनी सहित अन्य महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
Post a Comment