दुकानदारों ने चावल का लंगर लगाया और हो गई बारिश
पीलीबंगा| कस्बे में मंगलवार को बारिश की कामना को लेकर क्रय विक्रय सहकारी समिति के पास दुकानदारों ने आपसी सहयोग से जैसे ही मीठे चावलों का लंगर वितरित किया वैसे ही कस्बे में बरसात प्रारंभ हो गई। इस बारिश से जहां गर्मी से झुलस रहे नगरवासियों ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे खिल उठे। इस कार्य में देवीलाल साफरिया, मनोज कुमार, रमेश, रवि, भवानीशंकर सोनी, सुनील वर्मा, हर्ष व वेदप्रकाश पांडे का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment