Header Ads

test

संविधान से छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान

पीलीबंगा| कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी द्वारा नेहरू धर्मशाला में मंगलवार को संविधान से स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रवींद्र दलवी, प्रदेशाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, बीकानेर संभाग प्रभारी कुलदीप इंदौरा, जयपुर संभाग प्रभारी राजेंद्र बैरवा, कोटा संभाग प्रभारी राजेश बोयत व जोधपुर संभाग प्रभारी महेंद्र जाटव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे कूटनीतियों की सरकार बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस व कांग्रेसी नेता ललित मेहरा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन प्रसंगों को सुनाते हुए उनके द्वारा तैयार किए गए भारत के संविधान की बारीकियों से उपस्थितजनों को अवगत करवाया। महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव कमला अठवाल, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, भरतराम मेघवाल, पूर्व विधायक आदराम मेघवाल, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जगदीश मेघवाल, रावतसर प्रधान सीमा मेघवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वालों के विरूद्ध एकजुट होकर लड़ाई लडऩे का आह्वान किया। सम्मेलन में सुरेश रोहतकिया, मुकेश गोयल, दारा सिंह हुंदल, प्रदीप राठौड़, पटेल सोनी, आशाराम बडग़ुर्जर, छगन सोनी का भी विशेष सहयोग रहा।

No comments