अरोड़वंश युवा मंडल की ओर से समर कैंप कल से
पीलीबंगा| अरोड़वंश युवा मंडल की ओर से बुधवार से 17 जून तक अरोड़वंश धर्मशाला प्रांगण में समर कैंप लगाया जाएगा। युवा मंडल अध्यक्ष विकास सचदेवा के अनुसार 10 दिन तक चलने वाले इस शिविर में योगा, डांस व महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस व फिटनेस वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में योगा के लिए श्रीगंगानगर के डॉ. संजय सूर्यवंशी योगाचार्य व डांस, जंबो तथा एरोबिक्स के लिए शिवमोहन पटेल प्रशिक्षण देंगे।
Post a Comment