Header Ads

test

किसान आंदोलन का चौथा दिन- चोरी छिपे दूध ले जा रहे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा


पीलीबंगा| गांव बंद किसान आंदोलन के तहत सोमवार को लगातार चौथे दिन भी मसरूवाला, दुलमाना और कमाना बस स्टैंड सहित हनुमानगढ़ पीलीबंगा सूरतगढ़ फोरलेन पर देर रात तक किसानों ने रात्रि गश्त कर के चोरी छिपे दूध सब्जी की आपूर्ति करने वाले लोगों को पकड़ा और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। गुरमेल सिंह, इकबाल मान, अरविंद बिश्नोई, सुखजीत सिंह बराड़ सहित बड़ी संख्या में किसानों ने देर रात तक और सुबह 4 बजे से पुन: बस स्टैंड और फोरलेन पर डेरा डाल कर सप्लाई को पूर्णतया ठप कर दिया। गांव बंद आंदोलन समिति के संयोजक गोपाल बिश्नोई के अनुसार बुधवार को मंदसौर में पिछले वर्ष पुलिस की गोली से शहीद हुए किसानों की पहली बरसी पर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। 
दूध व्यापारी बोले-आंदोलन के दौरान जानबूझकर माहौल खराब कर रहे कुछ असामाजिक तत्व 
सोमवार को सब्जी की स्थिति सामान्य हुई लेकिन दूध की किल्लत लगातार बनी हुई है। दूध व्यापारियों के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर माहौल खराब कर रहे हैं। गांव से दूध लाने वाले व्यापारियों को परेशान करने और दूध सड़क पर बिखेरने की घटनाओं से नाराज व्यापारी सोमवार को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट भी गए लेकिन अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पाई। गंगमूल डेयरी के पास दूध की आवक शून्य हो गई है। दुग्ध व्यवसाय से जुड़े लोगों के मुताबिक प्राइवेट डेयरियों पर अन्य कंपनियाें का पैकिटबंद दूध भी खत्म हो रहा है। ऐसे हालात में दूध की किल्लत और बढ़ सकती है

No comments