Header Ads

test

पैसे तो लग रहे, बात नही हो रही,गड़बड़ाया बीएसएनएल का नेटवर्क

पीलीबंगा : पिछले तीन चार दिनों से बीएसएनएल ने अपने अभोक्ताओं को धोखा देने का काम कर रहा है। दिनभर नेटवर्क गायब रहने से फोन पर बात नहीं हो पा रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि फोन लग जाता है और पैसे भी लग रहे है। मगर एक साइड से आवाज नहीं आने पर फिजूल में पैसे लग रहे है। जिसके कारण मोबाइल, फोन व ब्राङबैंड सेवाएं बाधित हो रहीं है। उपभोक्ताओं ने बताया कि तीन चार दिनों से बीएसएनएल सेवा बाधित है। मोबाइल पर पहले फोन ही नहीं लग रहा था, बार-बार मिलाने पर अगर फोन लग जाता है, तो बिना बात किए बीच में ही कट जाता है। बात भी नहीं हो पाती और पैसा भी कट जाता। बेसिक फोन भी काम नहीं कर रहे है। बीएसएनएल के एसडीई ने बताया कि कुछ पुरानी मशीनों की जगह नई मशीनें लगाई जा रही है। इस वजह से परेशानी आ रही है। रविवार देर शाम को समस्या का समाधान हो जाएगा।

No comments