शॉफ्ट टूटने से चीकूओं से भरा ट्रोला पलटा, दोपहर तक जाम, हादसा बचा
पीलीबंगा| कस्बेमें हनुमानगढ़ रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने सोमवार अलसुबह एक ट्रोले के पलट जाने से बड़ा हादसा होते होते टल गया। जानकारी के अनुसार चीकूओं से भरा हुआ ट्रोला सूरतगढ़ से लुधियाना को जा रहा था।
ट्रोले की शॉफ्ट टूट जाने के कारण रेलवे स्टेशन के सामने अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रोला पलट गया। घटना में ट्रोला चालक खलासी बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद दोपहर तक मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रैफिक जाम पड़ा रहा। दोपहर बाद सूरतगढ़ से क्रेन मंगवाकर ट्रोले को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया गया।
Post a Comment