शॉफ्ट टूटने से चीकूओं से भरा ट्रोला पलटा, दोपहर तक जाम, हादसा बचा
ट्रोले की शॉफ्ट टूट जाने के कारण रेलवे स्टेशन के सामने अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रोला पलट गया। घटना में ट्रोला चालक खलासी बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद दोपहर तक मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रैफिक जाम पड़ा रहा। दोपहर बाद सूरतगढ़ से क्रेन मंगवाकर ट्रोले को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया गया।
Post a Comment