बोरवैल में ही शौचालयों की पाइप जोड़ने से भूमिगत पानी हो रहा दूषित
पीलीबंगा| चक जहाना के 18 एसटीजी में ग्रामीणों द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए जगह-जगह बनाए गए बोरवैल में ही शौचालयों की पाइप जोड़ दिए जाने से भूमिगत पानी दूषित होता जा रहा है। पानी के लगातार दूषित होने के कारण गांव में लगे हैंडपंपों में भी अब तो शौचालयों का मैला पानी आने लग गया है। ग्रामीण जगजीत सिंह, देवीलाल व राजेंद्र कुमार के अनुसार इस संबंध में पंचायत समिति पीलीबंगा के विकास अधिकारी से लेकर कलेक्टर को अवगत करवाए जाने के बावजूद स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इस समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को भी राजस्थान संपर्क पोर्टल के जरिए इस समस्या से अवगत करवाया गया है परंतु प्रशासन व सरकार की उदासीनता यूं ही बरकरार है। इस संबंध में बीडीओ दिनेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में पंचायत को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Post a Comment